नियमित समय पर होने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में अक्सर बदलाव देखने को मिलता है. भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जहां एक नया रिकॉर्ड बनाया वहीं शुक्रवार को उस रिकॉर्ड को भी तोड़ कर निवेशकों को निहाल कर दिया. भारतीय बेंचमार्क nifty50 19150 तक का आंकड़ा छुआ और मौजूदा समय में खबर लिखे जाने तक 19140 पर ट्रेडिंग कर रहा था अब 52 सप्ताह का उच्च स्तर 19160 हो चुका है.
Niftybees रखने वाले है सबसे फायदे में.
इंडेक्स फंड के सूची में शामिल निफ़्टीबीस के निवेशक निफ्टी के बढ़ने से सीधे तौर पर मालामाल हुए हैं. वहीं कई सेक्टर के इंडेक्स फंड भी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं इसमें सबसे प्रमुख बैंक और आईटी सेक्टर हैं.
20,000 हो सकता है निफ्टी.
कई ब्रोकरेज फॉर्म का दावा है कि भारत की बढ़ रही जीडीपी और दुनिया भर में आ रही मंदी के बीच भारत की वित्तीय स्थिति की परछाई आसानी से शेयर बाजार में देखने को मिल सकती है और सूचकांक निफ्टी जल्द ही 20000 का आंकड़ा पार कर सकता है.
अगर 20000 होता है तो इस क्रम में निश्चित रूप से Niftybees के निवेशक मालामाल होंगे. इन सबके बीच भारतीय बाजार के मजबूत होने के साथ ही सोने के दामों में भी काफी गिरावट देखने को मिली है और वायदे बाजार में आज भी सोना सस्ता हुआ है.
भारतीय मुद्रा बाजार की बात करें तो आज भी अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया मजबूत हुआ है और खबर लिखे जाने तक 82.05 पर ट्रेडिंग कर रहा था.