दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए
सऊदी ने कोरोना को लेकर दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं। यह साफ कर दिया गया है कि उमराह तीर्थयात्रियों को कोरोना का टीका लेना आवश्यक होगा। खासकर रमजान के महीने में सभी को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। छोटी सी लापरवाही त्योहार का रंग फीका कर सकती है।
मस्जिद में iftars और suhoors पर पाबंदी लगा दी गयी है
यह भी निर्देश दिया गया है कि मस्जिद में iftars और suhoors पर पाबंदी लगा दी गयी है। सभी निवासियों और प्रवासियों से अपने साथ साथ लोगों को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है।