पासपोर्ट, विजा नियमों में बदलाव
ओमान में पासपोर्ट, विजा नियमों में बदलाव किया गया है। अब पासपोर्ट पर रेसिडेंट वीजा का स्टैंप नहीं दिया जाएगा। अब आपका रेसिडेंट कार्ड आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। ओमान के पोर्ट पर पहुंचने के बाद रेजिडेंस कार्ड ही दिखाना पर्याप्त होगा।
अब resident cards काफी है
हालांकि पहले प्रवेश पर यात्रियों को अपने पासपोर्ट पर वीजा पेज दिखाना पड़ता था। लेकिन अब Oman resident cards को ही आपके रेजिडेंस का प्रूफ माना जायेगा। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यात्रियों के पासपोर्ट पर वीजा स्टांप किया जाता था लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है।
नए नियम के मुताबिक अब पासपोर्ट पर वीजा स्टैंप कराना जरूरी नहीं है। प्रूफ के लिए बस residence card पेश करना होगा।