No whatsapp on these iPhones now: दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी के बढ़ने की वजह से जहां लोगों का जनजीवन अगले स्तर पर पहुंच रहा है वही पुरानी चीजें बहुत तेजी से पीछे छूटते जा रही हैं. अब यह पीछे छूटने का सिलसिला टेक्नोलॉजी को उपयोग में लाने वाले डिवाइस के साथ भी होने लगा है. WhatsApp के प्रयोग इन दिनों सामान्य s.m.s. मोबाइल एप की तरह हो चुका है और इसका उपयोग औसतन हर व्यक्ति आज के दिनों में कर रहा है.
Apple Phone के इस फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp
नए अपडेट के बाद Apple ने बताया है कि जो भी डिवाइस जिसमें iOS 10 और iOS 11 है उन पर अब WhatsApp नहीं चला सकेंगे इसके लिए उपभोक्ताओं को तुरंत अपना मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा अन्यथा वह सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.
इन लोगों को बदलना पड़ेगा अपना फोन.
इस अपडेट के लिए Apple के iPhone4 और iPhone4s उपयुक्त नहीं है अतः इन फोन पर अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अब नया फोन खरीदना पड़ेगा. हालांकि आईफोन 5 और उसके बाद के सारे मोबाइल पर व्हाट्सएप का प्रयोग सफलतापूर्वक चलता रहेगा.
कैसे करना होगा अपग्रेड?
अगर आप अन्य आईफोन यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर Settings>General>Software update के माध्यम से अपना फोन अपडेट कर सकते हैं.