कई खूबसूरत स्थानों पर कर सकते हैं सफर
आईआरसीटीसी की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन टूर पैकेज का लाभ उठाकर कई खूबसूरत स्थान पर घूम सकते हैं। NORTH EAST DISCOVERY (CDBG10) नामक टूर पैकेज की मदद से यात्रियों को घूमने का मौका मिल रहा है।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 15 दिनों और 14 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को scenic natural beauty, salubrious weather, rich biodiversity, rare wildlife, historical sites, ethnic heritage के नजारों का लाभ उठाने को मिलेगा। इस यात्रा की शुरुवात 16.11.2023 से होगी। यात्रियों को AC ट्रेन में सफर कराया जायेगा।
1 AC Cabin के लिए यात्रियों को Rs.1,42,310/-, Rs.1,23, 260/-, Rs.1,20,535/- या Rs.1,11,315/का भुगतान करना होगा। वहीं 2 AC Class के लिए Rs.1,35,045/-, Rs.1,15,990/-, Rs.1,13,270/- या Rs.1,04,045/- का भुगतान करना होगा। इसके अलावा 3 AC(84 seats) के लिए Rs.87,755/-, Rs.76,640/-, Rs.75,050/- या Rs.69,750/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को Assam – Kamakhya Temple, Itanagar, Arunachal Pradesh – Gompa Buddhist temple और Theravada Buddhist temple, Nagaland – Khonoma Village, Meghalaya – Don Bosco Museum, Lady Hydari Park और Ward’s Lake में घुमाया जायेगा।
Explore the mysterious frontier states of India on the North East Discovery (CDBG10) tour starting on 16.11.2023 from Delhi.
Book now on https://t.co/yTaHLY0QJr@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @aweassam @ArunachalTsm @tourismdeptgon @meghtourism @TripuraTourism pic.twitter.com/JBXX1m0rgO
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 13, 2023