रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा एक मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। Directorate General of Inquiries and Criminal Investigations के द्वारा तीन प्रवासियों के गैंग को गिरफ्तार किया गया है।
तीन प्रवासियों के गैंग को किए गया गिरफ्तार
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पाकिस्तान के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों ने गैंग बना लिया था और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इन आरोपियों के द्वारा अलग अलग कंपनियों और कमर्शियल संस्थानों से पैसे की चोरी की जा रही थी। इन आरोपियों पर मस्कट के Maabela और Azaiba इलाके में चोरी का आरोप लगा है।
पुलिस के द्वारा जांच के बाद उन सभी उपकरणों को बरामद कर लिया गया है जिनका इस्तेमाल चोरी में किया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एक बिजनेस पार्टनर के सहयोग से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।