बैंकों के द्वारा इस समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। कई ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश लगता है क्योंकि इसपर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है। Bank of India (BoI) के द्वारा भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। नई ब्याज दरें जल्द ही लागू हो जाएंगी।
Bank of India में कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अलग अलग टेन्योर पर बैंक के द्वारा 25 basis points तक की कटौती की गई है। नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम रकम के फिक्स डिपॉजिट पर लागू होंगी। जैसे कि बैंक ने 91 दिन से लेकर 179 दिन के टेन्योर पर ब्याज दर को 4.50 से घटाकर 4.25 फीसदी कर देगा। वहीं 180 दिन से लेकर 1 साल से कम के टेन्योर पर ब्याज दर 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर देगा।
वहीं एक साल के टेन्योर पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.05 per cent कर दिया जाएगा। वहीं 1 साल से लेकर 2 साल तक के टेन्योर पर ब्याज दर 6.75 फीसदी मिलेगा। 1 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.05 per cent ब्याज दर और 1 साल से अधिक और 2 साल से कम के टेन्योर पर 6.70 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।