OMAN में वाहनों के पार्किंग को लेकर नई अपडेट जारी की गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Sultan Qaboos Street पर Al Barakah Palace से लेकर Sultan Qaboos Grand Mosque तक वाहनों के पार्किंग पर पाबंदी लगा दी है।
पुलिस ने जारी किया बयान
बताने चलें कि इस मामले में रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि सोमवार 31 मार्च 2025 को सुबह को Al Barakah Palace से लेकर Sultan Qaboos Grand Mosque तक वाहनों के पार्किंग पर पाबंदी लगा दी गई है।
पुलिस के बयान के अनुसार Sultan Qaboos Street के दोनों तरफ पार्किंग पर पाबंदी लगा दी गई है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि उन्हें इस नियम का पालन जरूर करना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जा सकती है। सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन करना जरूरी है।