एयरलाइन करती है समय समय पर डिस्काउंट की घोषणा

समय समय पर एयरलाइंस के द्वारा कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से उन्हें कम कीमत में टिकट उपलब्ध कराया जाता है। Oman Air ने भी इसी तरह के डिस्काउंट की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा Global Sale campaign लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से यात्रियों को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जायेंगे।

15 से 20 फीसदी तक की मिलेगी छुट

इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को 15 से 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। Economy Class fares पर 20 per cent और Business Class fares पर 15 percent की छूट दी जा रही है।

टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। मोबाईल ऐप या कॉल सेंटर की मदद से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

कब तक चलेगा अभियान

बताते चलें कि यह अभियान 28 सितंबर तक चलेगा। यह प्रमोशन 15 मार्च तक वैध होगा और ऑफर केवल रिटर्न फ्लाइट पर लागू होगा। ध्यान रखें कि इस सेल में domestic sector, interline sector, codeshare partners, Jeddah और Medina को शामिल नहीं किया गया है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.