ब्लड डोनेट करने की अपील
ओमान में ब्लड डोनेट करने की अपील की गई है। Department of Blood Banks Services (DBBS) ने नेगेटिव ब्लड टाइप वालों को ब्लड डोनेट करने की अपील की है।
तुरंत मदद की अपील
बताते चलें कि डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा है कि ब्लड बैंक में नेगेटिव blood types (A-, O-, B-) की जरूरत है। अगर आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है तो तुरंत ब्लड डोनेट करें और उनकी मदद करें जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।