सऊदी में काम करने गए व्यक्ति ने फोन पर ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया
सरायमीर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव से एक घटना सामने आ रही है जिसमें सऊदी में काम करने गए व्यक्ति ने फोन पर ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। महिला ने थाने में इस बात की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और ससुराल वालों पर दहेज का दवाब बनाने का भी आरोप लगाया है।
21 सितंबर 2014 को हुई थी शादी
महिला ने बताया है कि 21 सितंबर 2014 को उनकी शादी नौशाद अहमद से हुई थी। अपने सामर्थ्य के अनुसार उनके परिवार वालों ने दहेज दिया था। लेकिन शादी के इतने साल बाद भी ससुराल वाले उन पर दहेज का दबाव बनाते रहे। उन्होंने हर बार यही बात कही कि उनके परिवार वाले अब और दहेज देने में समर्थ नहीं है। इस पर महिला को प्रताड़ित किया जाता था।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
महिला ने बताया कि बीती 4 जुलाई को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और दहेज लाने का दबाव बनाया। इसके बाद 6 अगस्त को नौशाद अली ने महिला को फोन कर उन्हें तलाक दे दिया। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।