ओमान में Department of Blood Banks Services (DBBS) के द्वारा ब्लड डोनेशन की अपील की है। अधिकारियों के द्वारा यह अपील की गई है कि योग्य उम्मीदवार को जल्द ही सेंट्रल ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन के लिए पहुंच जाना चाहिए।

कहां कर सकते हैं ब्लड डोनेशन?
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में ब्लड का डोनेशन कर सकते हैं। DBBS के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि डोनर्स की लगातार घट रही संख्या चिंता का विषय है। ब्लड सप्लाई में कमी आ गई है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
टाइमिंग की बात करें तो ब्लड बैंक में कोई भी व्यक्ति शनिवार से गुरुवार 8:00 AM से लेकर 8:00 PM तक और शुक्रवार को 8:00 AM से लेकर 2:00 PM तक ब्लड डोनेट कर सकता है। डोनेशन के लिए आसानी से अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है या 94555648 से व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।




