नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खास खबर
ओमान में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खास खबर है। किसी भी नौकरी के पहले उससे जुड़े स्किल के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रयाप्त ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
इसी ट्रेनिंग को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। Petroleum Development Oman (PDO) और Ministry of Labour ने मिलकर एक नया एग्रीमेंट साइन किया है।
युवकों को सुविधा देने की तैयारी की गई
आपको बताते चलें इस एग्रीमेंट के तहत ढाई सौ से अधिक युवाओं को रोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग दिया जाएगा। यही वजह है कि Petroleum Development Oman (PDO) और Ministry of Labour ने सात कंपनियों से मिलकर एग्रीमेंट साइन किया है। इसीलिए “Imdad” की पहल के तहत युवकों को सुविधा देने की तैयारी की गई है।