दो वाहनों में आग लग गई
ओमान में लापरवाही के कारण दो वाहनों में आग लग गई। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया। हैरत की बात यह हुई कि एक घर में रखे दो वाहनों में आग लग गई। यह घटना Al Dakhiliyah Governorate में हुई है।
सभी को इस तरह के मामलों में सावधान रहना चाहिए
आपको बताते चलें कि CDAA ने अपने बयान में बताया है कि Al Dakhiliyah Governorate में एक घर में आग लग गई। एक घर में दो वाहन रखे हुए थे। अचानक उन वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटिंग टीम मौके पर पहुंची।
राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी को इस तरह के मामलों में सावधान रहना चाहिए। बेपरवाही आपके लिए मुसीबत का काम करती है।