ओमान सल्तनत में सड़क समुंदर या हवाई मार्ग से प्रवेश करने के लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं जो कि इस 1 सितंबर से प्रभावी हो जाएगा. यह नया नियम 18 वर्ष से ऊपर सारे लोगों के लिए लागू है.
जारी किए गए नए नियम के अनुसार अब प्रवेश लेने वाले सारे लोगों का ओमान द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन का दोनों डोज लिया हुआ होना अनिवार्य है और साथ में ही प्रवेश करते वक्त आरटी पीसीआर टेस्ट भी नेगेटिव होना चाहिए.
दोनों वैक्सिंन ले चुके यात्रियों को क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा और वह सल्तनत में प्रवेश पा सकेंगे. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति दोनों वैक्सीन ले चुका है और फिर भी उसका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव है तो उसे 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ओमान के रास्ते किसी अन्य जगह पर ट्रांजिट करने के मकसद से आप को मानना होते क्योंकि अन्य सारे देशों की प्रवेश संबंधी स्थितियां प्रतिदिन बदल रही हैं और नए नियम लगाए जा रहे हैं.
Oman Approved Vaccine List:
Pfizer/ BioNTech (BNT162b2)
Gamaleya/ Sputnik V
Oxford/AstraZeneca (AZD1222)
Sinovac / CoronaVac