कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने पर 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Saudi के मदीना में कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने पर 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें quarantine में रहने का आदेश दिया गया था।
सभी कोरोना वायरस quarantine नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए
लेकिन वह सभी कोरोना वायरस quarantine नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इसलिए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह बताते चले कि ऐसी गलती पर आप को 2 साल जेल की सजा या SR200,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं non-Saudi को देश निकाला दिया जाएगा और वापस प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।