प्रवेश के लिए अब नियमों में बदलाव
अबू धाबी में प्रवेश के लिए अब नियमों में बदलाव किया गया है जो कि आज से लागू हो जाएगा। अबू धाबी इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमिटी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी कि 20 अगस्त यानि कि आज से यह लागू हो जाएगा।
48 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट या 24 घंटे के अंदर का नेगेटिव DPI टेस्ट रिजल्ट
जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं लिया है उन्हें प्रवेश के 48 घंटे के अंदर का नेगेटिव पीसीआर टेस्ट या 24 घंटे के अंदर का नेगेटिव DPI टेस्ट रिजल्ट दिखाना होगा। प्रवेश के चौथे और आठवें दिन भी पीसीआर टेस्ट कराना होगा। जो भी टेस्ट नहीं कराता है उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।
आसानी से आबू धाबी में प्रवेश कर सकते हैं
यह बताया गया है कि जिन्होंने टीकाकरण करवा लिया है और Alhosn app पर active E या star icon है, या ‘green pass’ है वह आसानी से आबू धाबी में प्रवेश कर सकते हैं। टीकाकृत लोगों को प्रवेश के बाद टेस्ट नहीं किया जाएगा।