एक नजर पूरी खबर
- कुवैत संसद में मंत्रीपरिषद की बैठक
- प्रवासी कामगारों के कोटा बिल पर हुई चर्चा
- आगामी गुरूवार को आ सकता है बड़ा फैसला
कुवैत संसदीय मानव संसाधन समिति के प्रमुख खलील अल सालेह ने घोषणा की कि समिति लगभग एक एक्सपैट कोटा बिल की समीक्षा कर रही है, जिसके तहत वह प्रवासी कामगारों के कोटा बिल पर विचार कर जल्द ही बड़ा फैसला कर सकती है ।
बता दे इस प्रस्ताव की वर्तमान में न्याय मंत्रालय द्वारा समीक्षा की जा रही है और एक बार यह तैयार हो जाने के बाद इसे मतदान के लिए संसद के तल में प्रस्तुत किया जाएगा। बता दे इस प्रस्ताव को संशोधित किया गया है ताकि कोटा राष्ट्रीयता को प्रभावित न करे, बल्कि यह कि किसी विशेष कार्य में काम करने वाले एक्सपैट्स की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक न हो।
बता दे इस कड़ी में कुवैत सरकार कुवैत की जनसंख्या को सीमित करने के लिए प्रवैसी कामगारों के प्रतिशत आंकड़े में कटोती कर सकती है। अल खलील ने कहा कि “प्रस्ताव, जो श्रम बाजार को प्रभावित किए बिना एक्सपेट्स की संख्या को कम करने पर केंद्रित है, यह आगामी गुरुवार को तैयार होगा।” इसकॆे बाद ही इसके फैसला का ऐलान किया जायेगा।
वहीं एक संसदीय सूत्र ने अल राय को बताया कि चार अन्य सांसदों के साथ-साथ संसद के स्पीकर मार्जूक अल घनिम द्वारा प्रस्तुत जनसांख्यिकीय असंतुलन प्रस्ताव को मानव संसाधन समिति के सदस्यों द्वारा व्यापक रूप से सहमति दी गई थी क्योंकि इस पर कानूनी विचार और प्रभाव था।GulfHindi.com