ओमान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। Oman Meteorology के द्वारा भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। कई इलाकों में इसका प्रभाव देखें को मिलेगा।
चलाया जा रहा है जांच अभियान
भारी बारिश के दौरान लोगों को बचाने का जांच अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। कई लोग अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ के पानी में फंस गए हैं जिसके कारण उन्हें परेशाई का सामना करना पड़ रहा है। Civil Aviation Authority ने इस दौरान सभी को सावधान रहने की सलाह दी है।
इन इलाकों में हो सकता है खतरा, भारी बारिश की चेतावनी
North Al Batinah, Muscat, South Al Batinah, South Al Sharqiya, Al Wusta, Al Dakhiliyah, North Al Sharqiya सहित Al Dhahirah और Al Buraimi governorates के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान पानी से भरें इलाकों के पास न जाएं।