यात्रियों के लिए आवागमन हुआ आसान
ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बस सेवा को शुरू किया गया है जिसकी मदद से यात्रियों के लिए आवागमन काफी आसान हो गया है। बस सेवा की बस सेवा की मदद से सुलभ और आसान यात्रा ऑप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बस सेवा शारजाह और मस्कट के बीच शुरू की गई थी।
ओमान के public transport company, Mwasalat के द्वारा शारजाह और ओमान के बीच बस सेवा 27 फरवरी 2024 को शुरू की गई थी।
यात्रियों को कितना चुकाना होगा किराया?
यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जायेंगी। इस दौरान यात्रियों को अपने साथ 23kg check-in baggage ले जाने की अनुमति होगी। किराए की बात करें यात्रियों को 10 Oman Rials और 19 Oman Rials चुकाना होगा।
क्या होगी बस की टाईमिंग?
शारजाह से पहली बस Al Jubail Bus Station से सुबह 6.30am बजे खुलेगी और Azaiba Bus Station पर 2.30pm बजे पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी बस शारजाह से 4pm में चलेगी और मस्कट में 11.50pm में पहुंच जाएगी।
अभी फिलहाल टिकट की ऑनलाईन बुकिंग उपलब्ध नहीं है। लेकिन यात्री आसानी से Ruwi और Burj Sahwa के ऑफिस से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रियों को किन Documents की होगी जरूरत?
यात्रियों को यात्रा के लिए कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट और Emirates ID होना चाहिए। यात्री को ओमान में एंट्री के लिए ओमान बॉर्डर पर ही वीजा प्रदान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्री को exit fee Dh36 चुकाना होगा।