अवैध तीर्थ यात्रियों के खिलाफ जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में अवैध तीर्थ यात्रियों के खिलाफ अलर्ट जारी कर दिया गया है। अवैध तीर्थ यात्रियों के खिलाफ जांच जरूरी है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। सऊदी हज मंत्रालय के मंत्री Tawfik Al Rabiah ने कहा है कि इसी सप्ताह इंडोनेशिया में Nusuk Card को लॉन्च किया है। यह कार्ड डिजिटल वर्जन में भी तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा जिसपर तीर्थ यात्रियों की डिटेल होगी।
Nusuk Card को लेकर जाना होगा पवित्र स्थलों पर
अधिकारियों ने कहा है कि Nusuk Card को लेकर ही पवित्र स्थलों पर जाना होगा और मक्का में भ्रमण के दौरान ही इस कार्ड को अपने पास रखना होगा। बताया गया है कि यह कार्ड तीर्थ यात्रियों को वीजा जारी करने के बाद उनके हज ऑफिस के द्वारा ही दिया जाएगा।
घरेलू तीर्थ यात्रियों को भी यह कार्ड अपने पास रखना होगा। Hajj permits जारी होने के बाद उनको यह कार्ड सर्विस प्रोवाइडर से लेना होगा। इस कार्ड का डिजिटल वर्जन Saudi apps Nusuk और Tawakklana पर उपलब्ध होगा।