VISA की वैधता को 1 साल घटाया गया
संयुक्त अरब अमीरात में एक VISA की वैधता को 1 साल घटा दिया गया है। यह नियम इसी साल अक्टूबर से लागू पर हो चुका है। कहा गया है कि freezone visas की वैधता को तीन साल से घटाकर मात्र दो साल कर दिया गया है।
freoezone visas पर काम करने वाले अधिकारियों को इस बाबत संदेश दे दिया गया है
बताते चलें कि freezone visas पर काम करने वाले अधिकारियों को इस बाबत संदेश दे दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जो वीजा पहले ही जारी कर दिए गए हैं उनकी वैधता 3 साल की होगी लेकिन अब जो नया वीजा जारी किया जाएगा उसकी वैधता 2 साल की होगी।
3 साल के लिए वीजा का आवेदन दिया था, उनका शुल्क होगा वापस
ऐसा होने से यह वीजा अब लोगों को थोड़ा महंगा पड़ेगा। ऐसा कहा गया है कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन फिर भी लोगों को यह महंगा लगेगा। इसके अलावा जिन लोगों ने 3 साल के लिए वीजा का आवेदन दिया था और इसी अवधि के लिए उनसे शुल्क लिए गए थे उनका शुल्क वापस कर दिया जाएगा।