यह है कम्पनी का अगला स्मार्टफोन सीरीज
OnePlus 11 कंपनी का अगला सीरीज है। यह फोन अगले साल लॉन्च हो सकता है। इस फोन के बारे में बहुत सारी जानकारी लीक हो चुकी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Forest Emerald और Volcanic Black दोनों में से कोई एक आप चुन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी और नए मॉडल की घोषणा कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस फोन की और क्या खासियत हो सकती है।
फोन में यह होगी खासियत
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-inch QHD+ AMOLED screen हो सकता है। ऊपर में punch-hole camera cut, बैक में triple camera setup, 50MP primary rear camera साथ ही 48MP ultra-wide sensor और एक 2x 32MP telephoto lens की भी सुविधा मिल सकती है।
पहले से बेहतर मिलेगी यह सारी सुविधाएं
नया Qualcomm chipset पहले वाले से 40 फीसदी अधिक एफिशिएंट, इसमें Snapdragon Elite Gaming technology है जो 25 फीसदी बैटर गेमिंग परफॉर्मेंस की सुविधा देती है। फोन में 16GB RAM और 256GB internal storage की भी सुविधा दी गई है। फोन में 5,000mAh battery है जो 100 watt fast charging support करता है।