इंडिया में खुलेगा पहला Apple स्टोर, सामने आई पहली झलक
Apple ने इंडिया में अपना ऑफिशयल रिटेल स्टोर घोलने की घोषणा कर दी है कंपनी इस स्टोर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोलेगी आपको बता दे की Apple BKC स्टोर Jio World Drive में स्थित होगा जहां दुनियाभर के कई प्रीमियम ब्रांडों मौजूद है।
इंडिया में जल्द खुलने जा रहा है Apple Store
हाल ही में एप्पल ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है की इंडिया में वह जल्द अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है एप्पल इंडिया ने इसकी एक फोटो में शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस फोटो के साथ एप्पल ने लिखा – कमिंगसून और हैलोमुंबई लिखा हुआ है।
जैसा की फोटो में नजर आ रहा है Apple Store को बाहर से काफी रंगीन बनाया गया है और एप्पल का लोगो भी काफी रंगीन नजर आ रहा है वही खबरों की माने तो ये स्टोर 22,000 वर्गफुटसेअधिककाहोगा।
आपको बता दे की एप्पल स्टोर इंडिया के खुलने की सबसे पहली खबर साल 2021 में आई थी जिसके बाद इसे साल 2022 में टाल दिया गया था लेकिन कंपनी ने इंडिया में सल्ल 2021 मेंआपकाऑफिशियलऑनलाइनस्टोरजरूरखोलदियाथा
दिल्ली में जल्द खुलेगा एक और स्टोर
खबरों के मुताबित मुंबई स्टोर लॉन्च होने के बाद एप्पल दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर खोलेगी ये स्टोर साकेत में स्थिति सेलेक्स सीटीवॉक मॉल में खोला जा सकता है इस स्टोर को 10000 वर्ग फुट से ज्यादा में खोला जायेगा।