महिला के साथ नौकरी की ठगी
नौकरी से जुड़े कई तरह के फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें नौकरी का झूठा वादा देकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राइवेट एयरलाइन में नौकरी के नाम पर एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है जिसमें महिला के साथ 9 लाख रुपए की ठगी की गई है।
क्या है मामला, कैसे हुई ठगी?
पिछले साल दिसंबर में महिला ने इंस्टाग्राम के माध्यम से private airlines में नौकरी का एड देखा था। उस लिंक पर क्लिक करने पर airlinejoballindia नामक वेबसाइट खुला। इस वेबसाइट पर महिला ने अपनी सारी डिटेल भरी और फिर उसे राहुल नामक व्यक्ति का कॉल आया।
महिला से रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹750 वसूले गए। इसके बाद गेट पास, सिक्योरिटी और इंश्योरेंस के नाम पर उससे ₹8.6 lakh रुपए जमा करा लिए गए।
जब राहुल नामक आरोपी ने अधिक पैसे मांगे तब महिला को शक हुआ और उसने इस बात की जानकारी पुलिस में दी। जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान यह ठगी का बिजनेस शुरू किया था।