सऊदी में consulting industry का Saudization
सऊदी में Saudization की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी प्रक्रिया में एक बार फिर से फैसला लिया है जिसके अनुसार consulting industry में भी लागू किया गया है। Ministry of Human Resources and Social Development ने कंसल्टिंग इंडस्ट्री के Saudization की घोषणा की गई है। गुरुवार, 6 अप्रैल से इसे लागू कर दिया गया है।
मंत्रालय ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। कहा गया है कि ग्रेस पीरियड के एक्सपायर होने के बाद इसे लागू कर दिया गया है। consulting professions पर इसके पहले चरण को लागू कर दिया गया है।
क्या है Saudization?
दरअसल, Saudi labor market में सऊदी महिला और पुरुष की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत चुने गए सेक्टर में एक निश्चित फीसदी में केवल सऊदी नागरिकों को नौकरी दी जाएगी।
मंत्रालय ने कहा है कि प्राइवेट सेक्टर बिजनेस में सऊदी नागरिकों के हायर करने के लिए एक पैकेज की भी मदद दी जाएगी जिससे उनके हायरिंग समेत सभी प्रक्रिया में मदद मिलेगी। साथ ही इस प्रक्रिया में सभी प्रतिष्ठानों को सहयोग की अपील की गई है।