OpenAI भारत में अपना नया और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर रहा है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट मार्केट्स में से एक में अपनी AI सेवाओं का विस्तार किया जा सके। यह प्लान सिर्फ ₹399 प्रति माह में उपलब्ध होगा और इसमें यूज़र्स को फ्री वर्ज़न की तुलना में ज्यादा बार चैटबॉट से इंटरैक्ट करने और अधिक इमेज बनाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, इसमें फाइल अपलोड की उच्च सीमा, पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए लंबी मेमोरी और इन-डेप्थ एनालिटिक्स जैसे अपग्रेड भी शामिल हैं। अभी यह प्लान सिर्फ भारत में उपलब्ध है और इसमें कंपनी का लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल GPT-5 इस्तेमाल किया गया है, जिसे कोडिंग, क्रिएटिव राइटिंग और जटिल सवालों को हल करने में पहले से ज्यादा सक्षम बताया जा रहा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे कंपनी के पिछले मॉडलों से एक बड़ा कदम आगे बताया है।
भारत में पहले से ही ChatGPT के अन्य पेड प्लान्स जैसे ChatGPT Plus और बिज़नेस वर्ज़न उपलब्ध हैं। अमेरिका में ChatGPT Plus की कीमत 20 डॉलर प्रति माह है। भारत का AI मार्केट फिलहाल Google (Alphabet), Meta और चीन की DeepSeek जैसी कंपनियों के पास है, लेकिन भारत सरकार अपने $1.2 बिलियन इंडियाAI मिशन के तहत खुद के छोटे-बड़े लैंग्वेज मॉडल डेवलप करने की कोशिश में है। हाल ही में भारती एयरटेल ने भी Perplexity AI के साथ साझेदारी कर अपने 360 मिलियन ग्राहकों को एक साल की मुफ्त Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया।
ChatGPT Go प्लान में क्या मिलेगा?
-
GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस
-
ज्यादा बार इमेज जनरेशन
-
ज्यादा बार फाइल अपलोड करने की सुविधा
-
एडवांस्ड डेटा एनालिसिस (जैसे Python टूल) का अधिक इस्तेमाल
-
पर्सनलाइज्ड जवाबों के लिए लंबी मेमोरी
-
प्रोजेक्ट्स, टास्क्स और कस्टम GPTs का एक्सेस
यह सब्सक्रिप्शन हर महीने ऑटोमेटिकली चार्ज होगा और इसे कभी भी कैंसिल किया जा सकता है। अभी इसके लिए वार्षिक बिलिंग या कई महीनों का एडवांस भुगतान संभव नहीं है। OpenAI का कहना है कि वह जल्द ही इस प्लान को भारत के अलावा अन्य देशों और क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है।




