Oppo Reno 10 Pro Plus: ओप्पो कंपनी के Reno 10 सीरीज 3 स्मार्टफोन कंपनी ने लांच किए हैं और इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के नाम इस तरह से है, पहला Reno 10 दूसरा Reno 10 Pro और तीसरा रेनो 10 प्रो प्लस और इस सीरीज के Pro वेरिएंट में आपको कंपनी की तरफ से 120Hz की डिस्प्ले और 100 वाट की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग वाला फीचर ऑफर किया गया है।
Oppo Reno 10 Pro Plus Display
आपको इस मिडरेंज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है और 16GB की रैम ऑफर की गई है और इस फोन में आपको 10-bit OLED पैनल दिया गया है और इस फोन की डिस्प्ले 6.74 इंच की है और आपको इस फोन में 120Hz का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Top 3 Upcoming SUVs: ऐसी 3 मच अवेटेड गाड़ियां, जिसके लॉन्च होने का सभी को इंतजार है
Camera Detail
ओप्पो कंपनी के इस स्मार्टफोन के बैक साइड में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और साथ में 64 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा दिया गया है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम और OIS है और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का ultra-wide कैमरा दिया गया है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले के अंदर माउंटेड है पंच होल के रूप में।
Price & Storage
इस फोन की कीमत CNY 4,299 चाइनीस युआन और $610 है अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो वह ₹50,371 बनते हैं और ओप्पो कंपनी की तरफ से आपको इस स्मार्टफोन में 3 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे ब्लैक, गोल्ड और यूनिक पर्पल और इस स्मार्ट के भारत में लॉन्च होने की अभी कोई इंफॉर्मेशन सामने नहीं आई है।