मुफ्त में कर सकते हैं आधार अपडेट
आधार कार्ड में अगर किसी तरह का गलत डाटा है और उसे अपडेट करना है तो आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार को ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दी है। यह काम 14 जून 2023 तक किया जा सकता है।
बताते चलें कि आधार को अपडेट करने के लिए सामान्यत 50 रुपए लिए जाते हैं लेकिन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर यह काम निशुल्क किया जा सकता है।
लोगों के लिए जरूरी है आधार अपडेट करना
बताते चलें कि सरकार ने साफ-साफ कहा है कि लोगों के लिए अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और फिर कभी अपडेट नहीं किया।
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मंत्रालय की वेबसाइट पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा यानी कि 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप आधार सेंटर पर अपडेट करने के लिए जाते हैं तो ₹50 देने होंगे।
कैसे करें ऑनलाइन आधार अपडेट?
अगर आप निशुल्क ऑनलाइन आधार अपडेट करना चाहते हैं कि सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर अपना आधार नंबर इस्तेमाल कर लॉगिन करें। इसके बाद ‘proceed to update address’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल पर One Time Password (OTP) भेज दिया जाएगा। ‘Document Update’ पर क्लिक करते ही सारा डिटेल आपके सामने आ जायेगा। अगर सारी जानकारियां सही है तो वेरीफाई करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब Proof of Identity और Proof of Address documents पर क्लिक करें।
एड्रेस प्रूफ का स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। अब आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा और 14-digit Update Request Number (URN) जेनरेट हो जायेगा। अब अपडेट का स्टेटस Update Request Number (URN) से चेक कर सकते हैं। अपडेट होने के बाद आप अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।