पार्ट टाइम जॉब के नाम पर धोका
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में सावधान रहना काफी जरूरी है। कहीं ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पीड़ितों के साथ जॉब के नाम पर ठगी की गई है। संयुक्त अरब अमीरात में भी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें पीड़ित के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की गई है।
बताते चलने की दुबई की रहने वाली एक पीड़ित भारतीय महिला ने इसी तरह के जॉब स्कैम में Dh66,000 गवां दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह इससे काफी ज्यादा दुखी हैं।
कैसे करते हैं फ्रॉड?
पीड़िता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले पीड़ितों को एक छोटा सा टास्क दिया जाता है जिसे पूरा करने पर crypto wallet के जरिए अकाउंट में पैसे भी भेजे जाते हैं। फिर इसके बाद टॉप अप करके अमाउंट भी मिलते हैं। धीरे-धीरे टास्क बढ़ते जाते हैं और एक समय ऐसा आता है जब पैसे निकालने के लिए उन को अधिक से अधिक पैसा जमा करना पड़ता है तब उन्हें समझ आता है कि उनके साथ ठगी की गई है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।