यूएई रोड क्लोजर की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में रोड क्लोजर की घोषणा की गई है कि Emirates Road (E611) पर रोड क्लोजर कर दिया जायेगा। कहा गया है कि शारजाह में Al Budaiya Interchange के पास तत्कालीन ट्रैफिक डायवर्सन की घोषणा की गई है। इस दौरान वाहन चालकों को स्पीड लिमिट में वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
कब से कब तक बंद रहेगा रोड?
बताया गया है कि यह रोड क्लोजर मंगलवार 28 मई से लेकर गुरुवार 30 मई तक किया जायेगा। Ministry of Energy and Infrastructure (MOEI) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सर्विस रोड का राईट लेन शारजाह से आने वाले और दुबई की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान वाहन चालकों को सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यातायात उल्लंघन बड़े हादसे की संभावना को बढ़ाता है।