विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पे किया था
कभी कभी जिंदगी में बिना मांगे भी पसंद की चीजें मिल जाती हैं तो कभी लाख कोशिशों के बाद भी पसंद की चीजें नहीं मिलती। कुछ इसी तरह का वाकया British Airways में जा रहे एक यात्री के साथ हुआ है। व्यक्ति ने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पे किया था लेकिन उसे विंडो वाली सीट मिली ही नहीं। Anirudh Mittal नामक यात्री ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
British Airways को किया टैग
Aniruddh ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने right side window seat के लिए एक्स्ट्रा पे किया था ताकि लैंडिंग के समय Heathrow के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकें। लेकिन वहां तो उस सीट पर विंडो थी ही नहीं। उन्होंने British Airways को टैग करते हुए पूछा है कि विंडो कहां है?
यूजर्स ने कहा हम भी हैं पीड़ित
इस पर यूजर्स ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि उनके साथ भी ऐसी घटना घट चुकी है। एक यूजर ने कहा कि Indigo flight में उन्हें भी ऐसी ही सीट मिली थी।
I paid extra for a right side window seat because it's supposed to be beautiful when you land into Heathrow.@British_Airways where's my window yo? pic.twitter.com/2EBYlweAfW
— Anirudh Mittal (@dhumchikdish) February 5, 2023