रविवार को Jayaprakash Narayan International Airport के द्वारा नए विंटर शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एयरपोर्ट के अनुसार इस दौरान एयरपोर्ट से 43 विमान का संचालन किया जाएगा। अभी तक फिलहाल 39 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा था जिसे विस्तार मिल है।

नया विंटर शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि नया विंटर शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा। कहा गया है कि 7.10am और 11.25pm के बीच 86 aircraft का संचालन किया जाएगा। इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट एयरपोर्ट पर 7.10am बजे पहुंचेगी और अपने गंतव्य स्थान के लिए 7.40am में प्रस्थान करेगी।
कहा गया है कि 1 मार्च से यात्रियों के लिए विमानों की संख्या में विस्तार किया जा रहा है। कुछ एयरलाइन ने इस दौरान अपने एयरक्राफ्ट की संख्या में बढ़ोतरी की है। इंडिगो के द्वारा प्रतिदिन करीब 29 flights का संचालन किया जाता है। एयरपोर्ट का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है।





