दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी
पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लोगों को इस दौरान काफी समय की बर्बादी से गुजरना पड़ता है। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सौगात लेकर आया है। बहुत कम समय में ही यात्री आसानी से पटना से दिल्ली पहुंच जायेंगे। बिहार के लोगो को इससे यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें यात्रा के दौरान होने वाले समय की बर्बादी से अब नहीं गुजरना होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलने वाली है
अब यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिलने वाली है। भारतीय रेलवे पटना- काशी- दिल्ली रूट पर ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
मात्र पांच घंटे में ही दिल्ली पहुंचेंगे यात्री
बताते चलें कि इस रूट पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति आदि ट्रेनें यात्रियों को सेवा दे रही है। इस रूट पर यात्रियों की संख्या भी अधिक है। इस रूट पर एक और ट्रेन जुड़ जाने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उनके समय की भी बचत होगी। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री मात्र पांच घंटे में ही दिल्ली पहुंच जायेंगे।
शुरू हुआ राँची हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस
जल्द ही झारखंड के राजधानी राँची से हावड़ा के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस सेवा देगी. हावड़ा से नये वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया हैं.