मंगलवार को पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिडेट के बोर्ड की बैठक होनी है। इस बैठक में शेयर बायबैक आफर के प्रस्ताव पर विचार होना है। हालांकि शेयर बायबैक को लेकर अब एक नई खबर सामने आ रही है।
SEBI का गाइडलाइन. नहीं हो सकता IPO के पैसे का इस्तेमाल
नियमों के तहत पेटीएम अपने शेयर बायबैक आफर के लिए आइपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। इसके लिए उसे अपनी नकदी का इस्तेमाल करना होगा। पेटीएम के ताजा वित्तीय परिणामों के अनुसार, उसके पास 9,182 करोड़ रुपये की नकदी है। सूत्रों ने कहा है कि नियम किसी भी कंपनी को शेयर वापस खरीदने के लिए आइपीओ की आय का उपयोग करने से रोकते हैं।
ज़्यादा मूल्य पर निवेशकों को मिलता हैं पैसा
पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आइपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। बायबैक ऑफर एक ऐसी कॉर्पोरेट गतिविधि है, जिसमें कोई कंपनी अपने शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदती है। आमतौर पर कंपनियां करंट मार्केट प्राइस से उच्च कीमत पर शेयर बायबैक करती हैं.