(PCC) का अनिवार्य होना भारतीय प्रवासी कामगारों के लिए मुसीबत
22 अगस्त से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) का अनिवार्य होना भारतीय प्रवासी कामगारों के लिए मुसीबत बन चुका है। भारत के ऐसे कई युवाओं की जानकारी मिली है जिनके पास वीजा तो तैयार हो चुका है लेकिन पीसीसी समय पर न बनने के कारण वह विदेश नहीं जा पा रहे हैं।
सऊदी कुवैत समेत कई देशों में पीसीसी अनिवार्य
बताते चलें कि सऊदी कुवैत समेत कई देशों में पीसीसी अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण पासपोर्ट कार्यालय पर काफी दबाव बन रहा है। अधिक लोगों को मदद मिल सके इसके लिए 100 पीसीसी की क्षमता बढ़ाकर 200 कर दी गई है इसके बावजूद भी मारामारी जारी है।
पीसीसी के लिए ढाई से तीन महीने की वेटिंग
कई भारतीय कामगारों को Saudi में जॉब के लिए सितंबर का वीजा मिल चुका है लेकिन pcc का डेट नवंबर का मिला है। यही बात गड़बड़ हो जा रही है। ढाई से तीन महीने की वेटिंग कामगारों के लिए मुसीबत बन चुका है।