भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा
अबू धाबी में एक भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। UAE के उच्च अधिकारी एक समारोह में शामिल हुए जिसमे पहले मार्बल पिलर की नीव रखी गई। मंगलवार को अबु धाबी में भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी और तस्वीरें ट्विटर के माध्यम से शेयर किया।
Amb @sunjaysudhir, Dr. @ThaniAlZeyoudi ,🇦🇪MoS for Foreign Trade @MoFAICUAE ,Dr. Mugheer Khamis Al Khaili,Chairman @DCDAbuDhabi & Dr.Tayeb Al Kamali, Dir Gen, Educ. & Training Dev @moiuae @AbuDhabiMandir @BAPS , interacted w the team building the majestic temple. pic.twitter.com/HFQYj5obrz
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) September 13, 2022
शेयर की गई तस्वीरें
बताते चलें कि करीब एक हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर यूएई सरकार का शुक्रिया किया। इसके लिए मंदिर में स्पेशल प्रार्थना की गई।
ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी 2024 में लोगों के लिए खोला जाएगा। BAPS Hindu Mandir ने भी इससे जुड़ा फोटो शेयर किया। यह वैश्विक सद्भावना का प्रतीक है।