बैंकों के खिलाफ की जाती है कड़ी कार्यवाही
आरबीआई के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन बैंकों के लिए जरूरी है। अगर कोई बैंक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि आरबीआई के द्वारा पर सभी तरह के नियमों के बावजूद भी बैंकों के द्वारा इन नियमों की अनदेखी की जाती है।
ऐसी स्थिति में आरबीआई के द्वारा बैंकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाते हैं। कुछ स्थितियों में बैंकों का लाइसेंस रद्द भी कर दिया जाता है। हाल ही में आरबीआई ने चार सहकारी बैंकों पर मॉनेटरी पेनाल्टी लगाई है।
4 सहकारी बैंकों पर मॉनेटरी पेनाल्टी लगाई गई
इस बात की जानकारी मिली है कि कर बैंकों पर आरबीआई ने पेनल्टी लगाई है। इनके नाम द सर्वोदय सहकारी बैंक (The Sarvodaya Sahakari Bank), धनेरा मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक (Dhanera Mercantile Co-operative Bank), द जनता को-ऑपरेटिव बैंक (The Janata Co-operative Bank) और मणिनगर को-ऑपरेटिव बैंक (Maninagar Co-operative Bank) हैं।
जनता सहकारी बैंक पर 3.50 लाख, मणिनगर सहकारी बैंक पर 1 लाख, धनेरा मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर 6.50 लाख और द सर्वोदय सहकारी बैंक पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।