सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर
सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक में कई पदों पर बहाली निकली गई है जिसमें आवेदन कर परीक्षा में पास होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 4 अक्टूबर यानी कि आज इस नौकरी के आवेदन की आखिरी तारीख है। अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि आरबीआई ने सहायक के 450 पदों पर बहाली निकाली है। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। अगर आपकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
कितना लगेगा शुल्क?
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये लगेगा। आवेदक का स्नातक डिग्री में पास होना जरूरी है जिसमें उसे कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हो। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पास होना जरूरी है।
कब होगी परीक्षा?
ऑनलाईन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्तूबर को होगी।