दिल्ली में कस्टम विभाग बाहर जा रहे प्रवासियों को लेकर और सख्त हो गया है और लगातार जांच अभियान जारी है. केवल विदेशों से आने वाले लोगों की ही नहीं बल्कि भारत से विदेश जाने वाले लोगों की भी सख्ती से जांच की जा रही है और कस्टम विभाग की नजरें उन पर हैं.
Based on specific information, Customs at IGIA seized Saudi Riyals equivalent to Rs. 23 lakhs from a pax bound for Dubai. The foreign currency was concealed in specially made cavities inside the checked in baggage being carried by the pax. The currency is was seized & arrested.
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) February 10, 2022
विशेष जानकारी के आधार पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति की जांच की और उससे 23 लाख भारतीय मूल्य के बराबर सऊदी रियाल मुद्रा बरामद किया गया.
अब दुबई के लिए फ़्लाइट पकड़ रहे यात्री को रोका गया, लिमिट से ज़्यादा कैश था बैग में, हुआ गिरफ़्तार भी https://t.co/dDmTuJDw55
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) February 13, 2022
पैसे को बैग के अंदर कई प्रकार के पॉकेट बनाकर घुस आए गए थे. इतना ही नहीं यात्री को दुबई की फ्लाइट भी छोड़नी पड़ी और साथ ही साथ उसे नियमों का उल्लंघन करने के वजह से गिरफ्तार भी किया गया है.
जानिए क्या है मुद्रा लिमिट.
भारत से किसी प्रकार से मुद्रा अगर आप बाहर लेकर जा रहे हैं तो अगर आप 5000 अमेरिकी डॉलर जो कि लगभग 3.50 लाख से 3.8 के बीच होता है तक आप ले जा सकते हैं लेकिन अगर इससे ऊपर की मुद्राएं अगर आप ले जा रहे हैं तो आपको उसके लिए पहले ही डिक्लेरेशन देने की जरूरत है.