सऊदी के पवित्र मस्जिद में इन नियमों का करें पालन
सऊदी में दोनों पवित्र मस्जिद में नियमों का पालन जरूरी है। हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पवित्र मस्जिद के अंदर फोटोग्राफी के समय जरूरी नियमों का पालन करना होगा। मंत्रालय ने इससे संबंधित बयान ट्विटर के माध्यम से जारी कर लोगों को सावधान किया है। मंत्रालय ने कहा है कि मस्जिद में फोटोग्राफी के दौरान दूसरों के अधिकार का भी ध्यान रखना जरूरी है।
दोनों पवित्र मस्जिद में फोटोग्राफी के दौरान किन नियमों का पालन होगा जरूरी?
जब आप मस्जिद में फोटोग्राफी कर रहे हो तो इस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि किसी की अनुमति के बिना उसकी फोटो न खींचें। ऐसे फोटोग्राफी न करें कि आप पास भीड़ लग जाए और लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगे।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि प्रार्थना के लिए मिले कीमती समय को फोटोग्राफी में न गवाएं। मस्जिद की खूबसूरती को कैमरे से अधिक अपने यादों में उतारें और सच्ची प्रार्थना को महत्व दें।
इसके अलावा मास्क लगाएं और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। वायरल के संक्रमण से बचने के लिए अपने साथ साथ दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखें।