Punjab & Sind Bank (PSB) के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Punjab & Sind Bank (PSB) के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा था। लेकिन आपको बता दें कि इस स्पेशल फिक्स डिपाजिट बैंकों के द्वारा एक लिमिटेड समय के लिए शुरू किए जाते हैं।
इस बैंक के द्वारा भी PSB Fabulous 300 Days, PSB Fabulous Plus 601 Days, PSB e-Advantage Fixed Deposit, और PSB-Utkarsh 222 Days नामक 4 तरह के स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा शुरू की गई थी, जो कि अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। दरअसल इन सभी फिक्स डिपाजिट की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
PSB-Utkarsh 222 Days
इसमें ग्राहकों को 222 दिन के लिए जमा करना होता है जिसमे नॉन सीनियर सिटीजन को 8.00% p.a, सीनियर सिटीजन को 8.50 % ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.85 % p.a ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसमें ग्राहक ₹1,000 से लेकर ₹1.95 Cr रुपए तक जमा कर सकता है।
PSB Fabulous 300 Days FD
इसमें ग्राहकों को अपने रकम 300 दिन के लिए जमा करना था जिस नॉन सीनियर सिटीजन को 7.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 8.00 % पर्सेंट और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35 % p.a ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इसमें ग्राहक 5000 से लेकर 2 करोड़ से कम की राशि को जमा कर सकता है।
PSB Fabulous Plus 601 Days FD
इसमें ग्राहकों को अपना रकम 601 दिन के लिए जमा करना था जिस पर जनरल पब्लिक को 7 % ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.50 % ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 % ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसमें ग्राहक 5000 से लेकर 2 करोड़ से कम की राशि को जमा कर सकता है।
PSB e-Advantage Fixed Deposit-
यह एक Digital Only Fixed Deposit Account है जिसमे 1 हज़ार से लेकर 2 करोड़ तक के जमा पर जनरल सिटीजन को 7.00 % ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.50 % ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 % ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
ध्यान रखें कि इन सारे स्पेशल फिक्स डिपाजिट स्कीम में जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है।