भारत में युवाओं को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई है। बताया गया है की इंटर्नशिप वाली महीने की होगी जिसमें युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से 800 करोड रुपए का बजट तय किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 में इस योजना की घोषणा की है।
किन छात्रों को मिलेगी यह सेवा?
बताते चलें कि इस सेवा का लाभ हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण अभियार्थी, आईटीआई का प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ ग्रेजुएट वालों को इस प्रोग्राम का लाभ मिलेगा। चुने गए युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा।
इसमें युवाओं को 5 हज़ार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसमें छात्र 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जायेगा। उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पेशकश स्वीकार करने के जिए 8 से 15 नवंबर तक समय दिया जाएगा।