भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी मदद से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना की मदद से करोड़ों किसानों के अकाउंट में रकम जारी की जाती है।
आर्थिक रूप से मजबूत किसानों को दी जाती है सहायता
बताते चलें कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मदद से 6 हजार रुपए वार्षिक तौर पर प्रदान किया जा रहा है। हर साल तीन किश्त में किसानों को 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। यानी कि हर किश्त में किसानों को 2 हजार रुपए दिए जाते हैं।
किसानों के अकाउंट में ज्यादा काम डीबीटी के जरिए प्रदान किए जाते हैं। अब तक इस योजना के कुल 19 किस्तों को जारी किया जा चुका है। अब जल्द ही इस योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। अभी फिलहाल किसी तारीख की जानकारी नहीं दी गई है कि जिस दिन यह किश्त जारी की जाएगी।