Punjab National Bank के द्वारा बैंक ग्राहकों के लिए अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपना Know Your Customer (KYC) information अपडेट करने की सलाह दी गई है। बैंक की प्रेस रिलीज के अनुसार रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के तहत सभी ग्राहकों को 23 जनवरी 2025 के पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
क्या हुआ KYC?
बताते चलें कि इसका मतलब “Know Your Customer’ है। इसकी मदद से आर्थिक संस्थान अपनी ग्राहक के बारे में डिटेल्स रख सकते हैं और उनकी आइडेंटिटी के बारे में जानकारी रखना जरूरी है। दरअसल ग्राहकों को मनी लांड्रिंग सहित टेररिस्ट फाइनेंसिंग आदि से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं “Digital KYC” भी कराई जा सकती है।
जिन ग्राहकों का अपना केवाईसी 30 नवंबर 2024 तक बाकी है उन्हें यह प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लेनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है तो उसका अकाउंट एक्टिविटी प्रभावित होगा। ग्राहक डिजिटल केवाईसी लाइव फोटो खींचने के बाद किया जाता है। ग्राहक के पास वैध डॉक्यूमेंट के साथ आधार और लोकेशन की ठीक ठाक जानकारी होनी चाहिए।