बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया दिशानिर्देश
अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक की तरफ से सभी ग्राहकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। ग्राहकों को इस दौरान सावधान रहना चाहिए और अपडेट लेकर आगे का काम करना चाहिए।
बताते चलें कि बैंक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि ऐसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट जिसमें दो वर्षों से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है उसे निष्क्रिय माना जायेगा। अगर अपने भी 2 साल से अपने खाते में गतिविधि नहीं की है तो आपके खाते को निष्क्रिय माना जायेगा।
खाता निष्क्रिय हो जाए तो क्या करें?
अगर खाता निष्क्रिय हो जाता है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। खाता को वापस शुरू करने के लिए आपको बैंक जाना होगा। ब्रांच जाकर केवाईसी करानी होगी। इसके बाद आपका खाता फिर से चालू हो जायेगा। इसके अलावा नियम के अनुसार खाता के निष्क्रिय होने के पहले बैंक के द्वारा ग्राहक को इस बात की सूचना दी जाती है।
Important Announcement 📢 Please take note!@DFS_India @PMOIndia @DARPG_GoI @swachhbharat @SwachhBharatGov#SpecialCampaign3.0 #Nomination #SwachhataCampaign #CleanUp #SwachhBharat #PNB #Banking #AmritMahotsav pic.twitter.com/ORawZw6FGp
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 24, 2023