साइबर अपराध के मामले हैं चिंता का विषय
देशभर में बर्थडे साइबर अपराध के मामले चिंता का विषय हैं। तमाम तरह के सुरक्षा उपाय के बावजूद भी कई ठगी के मामले सामने आते हैं। दिल्ली के आसपास इलाकों से साइबर ठगी के बड़े मामले की जानकारी सामने आई है। दरअसल, अपराधियों को साइबर ठगी के लिए बड़ी संख्या में अकाउंट की जरूरत होती है।
आरोपी इन खातों के लिए मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी मजदूरों का अकाउंट नौकरी देने के नाम पर खोल रहे हैं और डेबिट कार्ड व पासबुक अपने ही पास रख लेते हैं। इसी से अपराध करते हैं और इन्हीं खातों में पैसे मंगवाते हैं।
पीड़ित के अकाउंट में आया था 17 हज़ार रुपए
गुड़गांव के लेबर चौक पर मजदूरों का अकाउंट खोला गया था। एक दिन जब एक मजदूर के अकाउंट में 17 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन का मेसेज आया तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में मलाका गांव के रहने वाले शाहरूख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।