New Sonet SUV: भारत के अंदर बजट सेगमेंट में अगर किसी गाड़ी में सबसे ज्यादा फीचर ऑफर किए जाते हैं, तो वह किआ कंपनी की नई सीनेट एसयूवी (New Sonet SUV) है। लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट कम है। यह खरीदने के बाद जेब पर भारी नहीं पड़ती।
New Sonet SUV: कीमत लगभग 3.55% तक बढ़ी है
- 2 नए वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च हुए
- 21 से लेकर 65,000 रुपये तक कीमत बढ़ी
- New Sonet SUV की मेंटेनेंस कॉस्ट कम है
- डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध
पहले के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 3.55% तक बढ़ी है। सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट को मिला करके 21 से लेकर 65,000 रूपये के बीच कीमत में इजाफा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर 2 नए लोअर स्पेसिफिकेशन वाले वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, सनरूफ के साथ।
कमाल के फीचर और सीटिंग:
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ड्राई मॉड, पावर्ड फ्रंट सीट
- इंजन स्टार्टस टॉप पुश बटन
- वेंटिलेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा
- 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में कई कमाल के फीचर दिए गए हैं। जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राई मॉड, पावर्ड फ्रंट सीट, इंजन स्टार्टस टॉप पुश बटन, वेंटिलेड फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा। यह 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। जिसकी मदद से इसमें 5 लोग बिलकुल आसानी से बैठ पाएंगे।
सेफ्टी फीचर और माइलेज:
- 18 से 22 Kmpl तक की माइलेज
- 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर,
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में 18 से लेकर 22 Kmpl तक की माइलेज मिलेगी। गाड़ी में सेफ्टी के 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर और फ्रंट के पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (लेवल-1 ADAS) जैसे फीचर मिलेंगे।