धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा की वजह से प्रवासियों के बिहार आने में तेजी आ रही है। ट्रेन में रिजर्वेशन का क्या हाल है, ये किसी से छुपा नहीं है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत देश के दूसरे शहरों से बिहार के पटना, गया, दरभंगा और बागडोगरा का 10, 11 और 12 नवंबर के जानें फ्लाइट टिकट के रेट का हाल:-
धनतेरस यानी 10 नवंबर के दिन पटना आने के लिए दिल्ली से 12500 रुपए, मुंबई से 18500 रुपए, बेंगलुरु से 19000 रुपए, चेन्नई से 15500 रुपए और हैदराबाद से 17000 रुपए का टिकट है। 11 नवंबर को दिल्ली से 12500 रुपए, मुंबई से 23000 रुपए, बेंगलुरु से 19500 रुपए, चेन्नई से 20000 रुपए और हैदराबाद से 21000 रुपए का टिकट है।
12 नवंबर को टिकट के भाव में कुछ नरमी है। 12 नवंबर को पटना के लिए दिल्ली से 7500 रुपए, मुंबई से 13000 रुपए, बेंगलुरु से 13000 रुपए, चेन्नई से 15000 रुपए और हैदराबाद से 13000 रुपए का टिकट है।
दिल्ली-बागडोगरा के लिए 10 नवंबर को 8000 रुपए, 11 नवंबर को 7000 रुपए और 12 नवंबर को 6000 रुपए, मुंबई-बागडोगरा के लिए 10 नवंबर को 15000 रुपए, 11 नवंबर को 18000 रुपए और 12 नवंबर को 11000 रुपए, बेंगलुरु-बागडोगरा के लिए 10 नवंबर को 11000 रुपए, 11 नवंबर को 14000 रुपए और 12 नवंबर को 8000 रुपए। चेन्नई-बागडोगरा के लिए 10 नवंबर को 9000 रुपए, 11 नवंबर को 9000 रुपए और 12 नवंबर को 8500 रुपए, हैदराबाद-बागडोगरा के लिए 10 नवंबर को 11000 रुपए, 11 नवंबर को 11000 रुपए और 12 नवंबर को 9000 रुपए का टिकट मिल रहा है।