बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षा में सफल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को शहरों के बजाय गांवों के स्कूलों में नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक कम हैं। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इसी के हिसाब से नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की तैयारी चल रही है।

Bihar Teacher Recruitment Now women will not be deprived of reservation because of husband Nitish government made this new plan - बिहार शिक्षक भर्तीः अब पति की वजह से आरक्षण से वंचित

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9वीं और 10वीं के शिक्षकों के सभी पद उन उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों को दिए गए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं। वहीं, 11वीं और 12 वीं के अधिकांश शिक्षकों के पद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ही रिक्त हैं। प्राथमिक स्कूलों में भी कमोबेश यही स्थिति है।

Sarkari Naukri: बिहार में 7वें चरण में 1.6 लाख शिक्षकों की नियुक्ति, अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगी बहाली - More than 1.6 lakh teachers to be recruited in 7th Phaseवहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर शहर के स्कूलों में भी पदस्थापन किए जा सकते हैं। हालांकि, ये वैसे स्कूल होंगे जहां छात्र अधिक हैं और शिक्षक काफी कम। इसी हिसाब से सॉफ्टवेयर में स्कूलों के नाम और विषयवार पद अपलोड किए जा रहे हैं।

बिहार में 32 हजार शिक्षकों की जगह खाली, इसी महीने शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। किस शिक्षक को कौन सा स्कूल आवंटित होगा, इसमें पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं रहेगी। जिन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं, वहां पर सबसे पहले सॉफ्टवेयर पदस्थापन करेगा।

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment